दीया मिर्जा और ईशा देओल ने दिव्यांगों से की मतदान करने की अपील

बॉलीवुड हस्तियां दीया मिर्जा (Dia Mirza) और ईशा देओल तख्तानी (Esha Deol Takhtani) ने एक अभियान के जरिए 2019 लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों से मतदान करने की अपील किया है..

दीया मिर्जा और ईशा देओल (Photo Credit- Facebook)

मुंबई:  बॉलीवुड हस्तियां दीया मिर्जा (Dia Mirza) और ईशा देओल तख्तानी (Esha Deol Takhtani) ने एक अभियान के जरिए 2019 लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों से मतदान करने की अपील किया है. द नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ इंप्लोयमेंट फॉर डिसेबल पीपल (एनसीपीईडीपी) और द नेशनल डिसएबिलिटी नेटवर्क ने एक साथ मिलकर एक जनहित अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का नाम 'आरईवी-यूपी-पंजीकृत, सक्षम, वोट' है.

द नेटवर्क मुंबई में इंटर्न रही मस्तिष्क लकवा से पीड़ित कोएना मुखर्जी इस अभियान की हिस्सा हैं. दीया, ईशा और निर्माता दीपशिखा देशमुख पहले ही इस अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को संदेश दे चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: महिला सशक्तीकरण को लेकर दीया मिर्जा ने कहा- महिलाओं को यात्रा के लिए पुरुषों की इजाजत की जरूरत नहीं

भाजपा सांसद हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने एक बयान में कहा, "दुनियाभर में 7 लोगों में से 1 व्यक्ति दिव्यांग है. यह विश्व के सबसे बड़े अल्पसंख्यक बन सकते हैं. उनकी आवाज को मैंने सुना तभी मैं आरईवी-यूपी के समर्थन में खड़ी हूं. अब वक्त है मिलकर आगे बढ़ने का और दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए पंजीकृत कराने और सक्षम बनाने का."

Share Now

\