Lata Mangeshkar के निधन से सदमें में हैं Dharmendra, Amitabh Bachchan संग फोटो शेयर करके कही दिल छू लेने वाली बात
स्वर-कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का 6 फरवरी रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया.
Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर-कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का 6 फरवरी रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. लता के निधन की खबर के दुख से उनके करोड़ों चाहनेवाले अब भी उबर नहीं पाए हैं. लता के निधन के बाद से ही उनके तमाम प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और उनके गानों को साझा कर उन्हें याद कर रहे हैं.
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र भी लता दीदी के निधन से गहरे सदमें में हैं. धर्मेंद्र ने आज इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'शोले' अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, "वीरू और जय, ये दो जिगरी यार. आपके चेहरों पर खुशियां ले आएंगे दोस्तों. दोस्तों लता जी के निधन ने हमें गहरा धक्का पहुंचाया है. लेकिन मेरा दिल कहता है कि वो सदा अपने लोगों के बीच जीवित रहेंगी."
इससे पहले उन्होंने लता मंगेशकर संग अपनी एक और तस्वीर साझा करके उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की थी.
बात दें कि लता के निधन के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. लोगों ने 'लता दीदी अमर रहे' के नारों के साथ उन्हें नम आंखों से विदा किया.