Despatch: शहाना गोस्वामी, री सेन और आर्चिता अग्रवाल के बोल्ड किसिंग और न्यूड सीन लीक, रेडिट और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Watch Video)
Stills From Despatch (Photo Credits: Zee5)

Despatch: मनोज बाजपेयी की नई फिल्म ‘डिस्पैच’ 13 दिसंबर को Zee5 पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन कन्हु बेहल ने किया है, जो पहले ‘तितली’ और ‘आगरा’ जैसी चर्चित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ‘डिस्पैच’ में मनोज बाजपेयी एक क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म में कई बोल्ड और इंटिमेट सीन्स भी शामिल हैं.

फिल्म रिलीज के बाद, कुछ बोल्ड सीन्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और रेडिट पर लीक हो गए हैं. इन लीक क्लिप्स में शहाना गोस्वामी, री सेन और आर्चिता अग्रवाल के किसिंग और इंटिमेट सीन्स शामिल हैं. हालांकि, शहाना गोस्वामी और री सेन ने इस फिल्म में न्यूडिटी को परफॉर्म नहीं किया है, लेकिन री सेन इससे पहले अपनी पुरानी फिल्मों ‘गांडू’ (2010) और ‘कॉस्मिक सेक्स’ (2013) में न्यूड सीन कर चुकी हैं.

‘डिस्पैच’ का ट्रेलर:

‘डिस्पैच’ में मनोज बाजपेयी ने भी अपनी सीमा को तोड़ते हुए कुछ न्यूड और बोल्ड सीन किए हैं. फिल्म में एक स्ट्रिप क्लब सीक्वेंस भी है जिसमें फीमेल न्यूडिटी दिखाई गई है. निर्देशक के डायरेक्टर्स कट में यह सीन काफी एक्सप्लिसिट तरीके से प्रस्तुत किया गया है. फिल्म के बोल्ड कंटेंट की वजह से यह चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि, कन्हु बेहल के निर्देशन में बने इस फिल्म को दर्शकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन बोल्ड और बोल्ड कंटेंट की वजह से इसे सोशल मीडिया पर ज्यादा अटेंशन मिल रहा है.

मनोज बाजपेयी और शहाना गोस्वामी स्टारर यह फिल्म एक बार फिर कंटेंट की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए बोल्डनेस और परफॉर्मेंस का नया आयाम पेश करती है.