रणवीर सिंह नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण असल जिंदगी में इन्हें मानती हैं अपना हीरो, देखें फोटो

हर लड़की के लिए उसके पिता ही उसके पहले सुपर हीरो होते हैं फिर वो चाहे कोई सेलेब्रिटी हो या आम इंसान. ठीक उसी तरह दीपिका पादुकोण के लिए उनके पिता प्रकाश पादुकोण असल जिंदगी में उनके हीरो हैं. दीपिका आज अपने पिता प्रकाश पादुकोण का 65वां जन्मदिन मना रही हैं.

दीपिका पादुकोण और प्रकाश पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

हर लड़की के लिए उसके पिता ही उसके पहले सुपर हीरो होते हैं फिर वो चाहे कोई सेलेब्रिटी हो या आम इंसान. ठीक उसी तरह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए उनके पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) असल जिंदगी में उनके हीरो हैं. दीपिका आज अपने पिता प्रकाश पादुकोण का 65वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपने पापा के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें ये दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.

दीपिका ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे सबसे महान ऑफ स्क्रीन हीरो के लिए! मुझे ये बताने के लिए आप धन्यवाद कि असल विजेता अपने व्यावसायिक जीत से नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान के रूप में बनता है. 65वां जन्मदिन मुबारक पप्पा!"

दीपिका की इस फोटो पर बहन अनीशा पादुकोण (Anisha Padukone) ने भी हार्ट इमोजी शेयर की है. दीपिका के इस पोस्ट से पता चलता है कि भले ही उनके दिल पर रणवीर सिंह राज करते हैं लेकिन उनके लिए उनके पहले असल जिंदगी के हीरो उनके पापा ही हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने आमिर खान के साथ शेयर की अपनी बचपन की फोटो, कहा- वो दही चावल खा रहे थे, पर मुझे नहीं पूछा

आपको बता दें कि प्रकाश पादुकोण भारत के पूर्व बैडमिंटन प्लेयर हैं जिन्हें भारत सरकार द्वारा 1972 में अर्जुना अवॉर्ड और 1982 में पद्मश्री पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया था.

आज उनके जन्मदिन पर उनके सभी चाहनेवाले और उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश भेज रहे हैं.

Share Now

\