Coronavirus in India: कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. देश में अब तक 900 से भी ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ऐसे में भारत सरकार समेत सभी के लिए ये चिंता का विषय बना हुआ है. हाल ही में इस महामारी से निपटने और राहत कार्य के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वरुण धवन (Varun Dhawan) समेत कई बड़े कलाकारों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे दान किये. इस बीच अब सवाल उठ रहे हैं कि सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस जरूरत की घड़ी में कितने पैसे दान किये हैं?
सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बॉलीवुड के खान्स (Khans) पर काफी सवाल उठ रहे हैं. ट्विटर पर शेफाली वैद्य (Shefali Vaidya) नाम की एक महिला ने सवाल करते हुए पूछा कि खान की तिकड़ी ने कितने पैसे दान किये हैं?
How much have the Khan trio given? https://t.co/TwKWRxnOtp
— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) March 28, 2020
इसे लेकर अब 'दबंग 3' (Dabangg 3) प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, "सलमान खान की बीइंग ह्युमन फाउंडेशन साल भर इसपर काम करती है. एक समय मेरे भी मन में इसे लेकर सवाल थे. लेकिन बीते कुछ साल में मुझे ये मौका मिला कि मई इसे करीब से देख सकूं और ये देखकर हैरान था कि समाज कार्य के लिए कितना खर्च किया जाता है. ये इमानदारी पूर्वक किया गया दान है. इसी तरह शाहरुख खान भी इन चीजों पर खर्च करते हैं और अमिताभ बच्चन भी."
SalmanKhan's BeingHuman foundation works round the year. Once, I myself was sceptical of it. In recent years I hd the opportunity of observing it closely& was pleasantly shockd at the kind of monies it spent. Its a sincere charity. SRK spends substantially too. So does MrBachchan https://t.co/369lOmb4EQ
— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) March 28, 2020
हालांकि निखिल के इस जवाब से लोग संतुष्ट नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपने इस जवाब से इस बात का आश्वासन जरूर दिया है कि हर कलाकार अपनी क्षमता अनुसार दान जरूर कर रहा है.
बता दें कि अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से राहत कार्य के लिए 25 करोड़ की धनराशि दान की है तो वहीं वरुण धवन ने 30 लाख का योगदान दिया.