Coronavirus: शाहरुख खान ने इस मुश्किल घड़ी में फैंस को दिया संदेश, कहा- एक दिन ये सब यादें बनकर रह जाएंगी
कोरोना वायरस के चलते देशभर में हाहाकार मचा हुआ है और इसे लेकर लोगों के मन में भी काफी डर का माहोल है. इस स्थिति में सभी को अपने घरों के भीतर सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है.
Coronavirus in India: कोरोना वायरस के चलते देशभर में हाहाकार मचा हुआ है और इसे लेकर लोगों के मन में भी काफी डर का माहोल है. इस स्थिति में सभी को अपने घरों के भीतर सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच अब बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी लोगों का हौंसला बढ़ाते हुए एक ट्वीट करके अपनी फोटो शेयर की है और लोगों को मैसेज दिया है.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपनी एक क्लोज-अप फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुझसे विश्वास है कि हमारी जिंदगी के ये लम्हें एक दिन यादें बनकर रह जाएंगे जब हमारे पास पूरा समय था अपने करीबियों के साथ रहने का. सभी के सुरक्षित रहने की काम करता हूं. दूरी बनाएं रखें और स्वस्थ रहें. बता दूं कि इस सेल्फी का इस संदेश से कोई लेना देना नहीं है और मुझे ये बढ़िया तो पोस्ट कर दिया."
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने कोरोना वायरस के खिलाफ लिए राहत कार्य के लिए काफी दान किया है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने के अलावा वो सामाजिक स्तर पर तरह-तरह से जरूरत मंदों की मदद में जुटे हुए हैं.
इसके अलावा उन्होंने और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने मुंबई स्थित अपने पर्सनल ऑफिस को भी मुंबई महानगरपालिका को क्वारंटाइन स्पॉट बनाने के लिए दे दिया.