प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने लॉकडाउन में अपने 400 कर्मचारियों को दिया बोनस, ताकि वो भी बढ़ा सके मदद का हाथ

जिस तरह से साजिद नाडियाडवाला ने अपने कर्मचारियों की मदद कर उन्हें डोनेट करने के लिए प्रोसाहित किया है वो काबिले तारीफ़ है.

साजिद नाडियाडवाला (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में तमाम लोग अलग अलग तरीके से मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. कोई पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) के जरिये मदद कर रहा है तो कोई NGO के जरिये जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने भी अपने 400 स्टाफ को बोनस दिया है. ताकि इस मुश्किल घड़ी में वो भी अपनी तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़ा सके.

ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने भी ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि नाडियाडवाला ग्रांडसन एंटरटेनमेंट ने अपने 400 कर्मचारीयों को बोनस दिया है. जिससे वो भी मदद में आगे सके. इसके साथ ही इस प्रोडक्शन हाउस ने पीएम केयर्स फंड, चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड, श्री भैरव सेवा समिति और फिल्म इंडस्ट्री वेलफेयर ट्रस्ट सहित कई संस्थाओं में भी डोनेट किया है.

जाहिर है इस मुश्किल की घड़ी में हर कोई देश की मदद के लिए आगे आ रहा है. लेकिन जिस तरह से साजिद नाडियाडवाला ने अपने कर्मचारियों की मदद कर उन्हें डोनेट करने के लिए प्रोसाहित किया है वो काबिले तारीफ़ है. आपको बता दे कि अक्षय कुमार, अमिताब बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, वरुण धवन जैसे तमाम सितारें पहले अपनी तरफ से मदद के लिए पैसे डोनेट कर चुके हैं.

Share Now

\