Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले की तफ्तीश कर रही CBI ने जारी किया बयान, बताई जांच से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स की सच्चाई
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की टीम जांच में जुटी हुई है. इसको लेकर जहां सीबीआई ने तक किसी तरह का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है वहीं मीडिया में इस मामले को लेकर कई तरह की खबरें पढ़ने को मिलती हैं.
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई (CBI) की टीम जांच में जुटी हुई है. इसको लेकर जहां सीबीआई ने अबतक आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है वहीं मीडिया में इस मामले को लेकर कई तरह की खबरें पढ़ने को मिलती हैं. सीबीआई ने आज अपना आधिकारिक बयान जारी कर मामले की जांच से जुड़ी सभी खबरों का खंडन किया है.
एएनआई द्वारा किए गए ट्वीट में सीबीआई ने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की सीबीआई प्रोफेशनल और सिस्टमैटिक तरीके से जांच कर रही है. सीबीआई जांच को लेकर बताई जा रही मीडिया रिपोर्ट अटकलों से भरी है और इसमें तथ्य नहीं है. बता दें कि अपनी नीति के मुताबिक सीबीआई किसी भी मामले की जानकारी को साझा नहीं करती है."
हाल ही में मीडिया में खबरें पढ़ने को मिली थी कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई को हत्या के सबूत नहीं मिले हैं और इसलिए अब वह सुसाइड एंगल फोकस कर रही है. फिलहाल सीबीआई ने इस मामले से जुड़े मीडिया रिपोर्ट्स की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है तथा उन्हें बेबुनियाद बताया है.