इन 3 भारतीय क्रिकेटर्स की ज़िंदगी पर आधारित बॉलीवुड फिल्में रही सुपरहिट 

पिछले कुछ समय से भारतीय सिनेमा में बायोग्राफी का प्रचलन खूब शुरु हो गया है. इसकी वजह शायद यह भी है कि लोगों को भी किसी की जिंदगी से आधारित फिल्में खासी पसंद भी आ रही हैं....

एमएस धोनी, सचिन, अजहर (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से भारतीय सिनेमा में बायोग्राफी का प्रचलन खूब शुरु हो गया है. इसकी वजह शायद यह भी है कि लोगों को भी किसी की जिंदगी से आधारित फिल्में खासी पसंद भी आ रही हैं. बाॅलीवुड में पिछले कुछ सालों में विभिन्न खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फ़िल्में बनाई गई हैं. बॉक्सर मैरी कॉम की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म साल 2014 में पहले पर्दे पर आई थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल किया था. इसके बाद तो भारतीय सिनेमा में तो जैसे डायरेक्टर्स में होड़ लग गई. एक के बाद एक कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर फिल्म बनाई गई. वैसे तो कई  बायोग्राफी  को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा गया है, लेकिन आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बाॅक्स ऑफिस पर खूब कमाई की.

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज एमएस धोनी के क्रिकेट सफर को लेकर यह फिल्म बनाई गई है. इस फ़िल्म को नीरज पांडेय ने निर्देशित किया था जिसे साल 2016 में रिलीज़ किया गया था. बता दें कि इस फ़िल्म में धोनी की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई है. राजपूत इस फिल्म में एक दम धोनी जैसे ही दिखाई दे रहे हैं. फिल्म रिलीज के बाद सुशांत के अभिनय की काफी तारीफ भी की गई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बायोपिक को बनाने का सबसे पहले विचार महेंद्र सिंह धोनी के मैनेजर और दोस्त अरुण पांडेय को आया था. आपको बता दें कि इस फ़िल्म को दुनियाभर के क़रीब 61 देशों में रिलीज़ किया गया था. मूवी को तमिल, तेलुगू और मराठी में भी डब किया गया था. इस बायोपिक का बजट 104 करोड़ रुपये का था और बॉक्स ऑफ़िस पर इसकी कमाई करीब 216 करोड़ की हुई थी.

सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स (Sachin: A Billion Dreams)

यह फिल्म पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर फिल्माई गयी है. ये फ़िल्म साल 2017 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म का निर्देशन जेम्स इर्सकाइन ने किया था और 200 नॉट आउट प्रोडक्शन्स के बैनर तले रवि भगचंदका और कार्निवल मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में दरअसल, उन चीजों को दिखाने की कोशिश की गई थी जो कि सचिन के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते थे. इसे तीन भाषाओं में शूट किया गया था जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और मराठी शामिल है. इस फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने तकरीबन 76 करोंड़ की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: Confirmed: इस बड़ी फिल्म में नजर आएगी जैकलीन फर्नांडिज-सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी, करण जौहर ने की रिलीज डेट की घोषणा

अजहर (Azhar)

यह फिल्म भी एक भारतीय टीम के क्रिकेटर पर ही आधारित है. इसे पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन की ज़िंदगी पर फिल्माया गया था. इस फ़िल्म को एकता कपूर, शोभा कपूर और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ने प्रोड्यूस किया था. इसे तीन साल पहले यानी कि 2016 में रिलीज किया गया था. फ़िल्म में अज़हरुद्दीन का किरदार इमरान हाशमी ने निभाया था.

इस फिल्म में दिखाया गया कि एक इंसान को क्रिकेट खेलने के लिए कैसे प्रेरित किया. इतना ही नहीं इसमें वो सब भी दिखाया गया है कि कैसे उन्हें करियर में बार-बार उछाल और परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं अगर इस फिल्म की कमाई की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसने बाक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए तकरीबन 156 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

 

 

 

Share Now

\