बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों ने साल 2018 में दुनिया को कहा अलविदा

साल 2019 का आगाज होने में अब महज कुछ दिन बाकी है. जहां साल 2018 ने हमें खुश होने के कई मौके दिए, वहीं इस साल से जुड़ी कुछ बुरी यादें भी हैं

बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों ने साल 2018 में दुनिया को कहा अलविदा

साल 2019 का आगाज होने में अब महज कुछ दिन बाकी है. जहां साल 2018 ने हमें खुश होने के कई मौके दिए, वहीं इस साल से जुड़ी कुछ बुरी यादें भी हैं. इस साल फिल्म इंडस्ट्री ने कई मशहूर चेहरों को खोया. पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन की खबर ने तो सभी को सदमे में डाल दिया था. किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं रही. श्रीदेवी के अलावा इस साल बॉलीवुड ने और भी कलाकारों को खो दिया. आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

1. श्रीदेवी (Sridevi)

24 फरवरी 2018 को यह खबर सामने आई थी कि श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. इस खबर पर भरोसा करना सबके लिए काफी मुश्किल था लेकिन फिल्म इंडस्ट्री एक चमकते सितारे को हमेशा के लिए खो चुकी थी.

2. नरेंद्र झा (Narendra Jha )

55 साल की उम्र में अभिनेता नरेंद्र झा की हार्टअटैक के कारण मृत्यु हो गई थी. उन्होंने 'रईस','फंटूश', 'हैदर' और 'काबिल' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था.

3.सुप्रिया देवी (Supriya Devi)

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सुप्रिया देवी ने 85 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 26 जनवरी को कोलकाता में उन्होंने अंतिम सांस ली थी.

4.नरगिस रबाड़ी (Nargis Rabadi)

6 मार्च, 2018 को 89 साल की उम्र में नरगिस रबाड़ी ने अंतिम सांस ली थी. उन्हें शम्मी आंटी के नाम से जाना जाता था. उन्होंने तकरीबन 200 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था

5. रीता भादुड़ी (Rita Bhaduri)

रीता भादुड़ी ने 17 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. किडनी प्रॉब्लम की वजह से उनका निधन हुआ था.

6.सुजाता कुमार (Sujata Kumar)

कैंसर की वजह से सुजाता कुमार की मृत्यु हुई थी. 19 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. सुजाता कुमार ने फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में श्रीदेवी की बहन का किरदार निभाया था.

7. कल्पना लाजमी (Kalpana Lajmi)

फिल्ममेकर कल्पना की मौत भी कैंसर की वजह से हुई थी. 61 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. कल्पना ने 'एक पल', 'रुदाली', 'दरमियां' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.

8.नितिन बाली (Nitin Bali)

मशहूर सिंगर नितिन बाली की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. 47 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी.

9.मोहम्‍मद अजीज (Mohammad Aziz)

मशहूर गायक मोहम्‍मद अजीज का 64 साल की उम्र में निधन हुआ. हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई थी. उन्होंने 'तेरी बेवफाई का शिकवा करुं तो', 'आजकल याद और कुछ रहता नहीं' जैसे कई मशहूर गीत गाए थे.

10. कवि कुमार आजाद (Kavi Kumar Azad) 

9 जुलाई को कवि कुमार आजाद  ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 'फंटूश', 'मेला' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में उनके किरदार डॉक्टर हाथी  को फैन्स बेहद पसंद करते थे

Share Now

\