#MoveOnChallenge: बॉलीवुड सिंगर नेहा ककड़ ने रोते हुए बनाया वीडियो, पूरा किया मूव ऑन चैलेंज

नेहा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें नेहा ने अपना गाना शेयर किया है जिसके बोल है 'जिनके के लिए' यह एक ब्रेकअप सॉन्ग है. नेहा ने यह सॉन्ग अपने घर में ही शूट किया है. इस वीडियो को शेयर करके कैप्शन में लिखा है 'मूव ऑन चैलेंज. जिनके लिए, मेरी खुबसूरत लडकियों के लिए

नेहा कक्कड़ (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आए दिन सुर्खियों में रहती है. कभी अपनी गानों की वजह से तो कभी अपनी हॉट (Hot) और बोल्ड (Bold) अंदाज की वजह से. इसी बीच नेहा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल साईट पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. जिसमें वो अपने फैंस को मूव ऑन चैलेंज दे रही है.

नेहा इन्स्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में नेहा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें नेहा ने अपना गाना शेयर किया है जिसके बोल हैं 'जिनके के लिए' यह एक ब्रेकअप सॉन्ग है. नेहा ने यह सॉन्ग अपने घर में ही शूट किया है. इस वीडियो को शेयर करके  कैप्शन में लिखा है 'मूव ऑन चैलेंज. जिनके लिए, मेरी खुबसूरत लडकियों के लिए ' ये भी पढ़ें:नेहा कक्कड़ ने आदित्य नारायण की शादी से उठाया पर्दा, दी ये अहम जानकारी

बता दें कि नेहा और हिमांश कोहली (Himansh Kohli) की अफेयर के चर्चे सुर्खियों में थे. इतना ही नहीं, नेहा ने इंडियन आइडल में हिमांश के साथ अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट भी किया था. लेकिन किसी वजह से इनका यह रिश्ता टूट गया. हालांकि दोनों ने इस बारे में जिक्र नहीं किया लेकिन नेहा अक्सर इस रिश्ते के टूटने से भावुक होती हुई नजर आई है. ऐसे में यह कयास लगाया जा सकता है कि यह गाना नेहा ने अपने उस नाजुक दौर को डेडीकेट किया है जिससे हर कोई गुजरता है.

नेहा ने इस वीडियो में लास्ट में फनी सीन भी दिखाए है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख 35 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है तो वही उनके फैंस इस वीडियो पर कमेंटस पर कमेंटस कर रहे है.

Share Now

\