Bollywood Drug Case: मुंबई पहुंचे NCB प्रमुख राकेश अस्थाना, केस की प्रगति का लिया जायजा
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुड़े ड्रग एंगल से हो रही जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों से पूछताछ की और अब एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना खुद जांच का जायजा लेने के लिए रविवार को मुंबई पहुंच गए हैं. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक अस्थाना रविवार दिन में मुंबई पहुचे.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत से जुड़े ड्रग एंगल से हो रही जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी) ने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों से पूछताछ की और अब एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) खुद जांच का जायजा लेने के लिए रविवार को मुंबई पहुंच गए हैं. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक अस्थाना रविवार दिन में मुंबई पहुचे.
राकेश अस्थाना केस से जुड़े कई अधिकारियों से बातचीत की और केस में अब तक हुई प्रगति का जायजा लिया, जहां प्र्वतन निदेशालय ने पिछले महीने कथित ड्रग चैट में बॉलीवुड के कई कलाकारों का नाम दर्ज किया था. उन्हें मामले में नए डेवलपमेंट के बारे में भी अवगत कराया गया. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह का बयान- सीबीआई नहीं ले रही इस केस में दिलचस्पी
एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका की पूर्व प्रबंधक करिश्मा प्रकाश से शनिवार को पूछताछ की थी. इसी क्रम में एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व अधिकारी क्षितित प्रसाद को गिरफ्तार भी किया था. वह अब तीन अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेंगे.