Birthday Special : गुलजार द्वारा लिखें गए वो 5 बॉलीवुड गाने जो आज भी हर किसी की यादों में हैं ताजा
उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके द्वारा लिखे गए 5 ऐसे गानों के बारे में बताएंगे जो आज भी हर व्यक्ति की यादों में ताजा है.
18 अगस्त, 1934 को गुलजार का जन्म हुआ था. उनका असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है. गुलजार हमेशा से ही एक लेखक बनने का सपना देखते थे. अपने परिवार के खिलाफ जाकर वह मुंबई आए थे. उन्होंने डायरेक्टर बिमल रॉय, ऋषिकेश मुखर्जी और संगीतकार हेमंत कुमार के साथ सहायक के रूप में काम किया था. उन्होंने अपना सबसे पहला गाना फिल्म 'बंदिनी' के लिए लिखा था. इस गीत का नाम था 'मोरा गोरा अंग'. दर्शक गुलजार द्वारा लिखे गए गानों को बेहद पसंद करते हैं. युवाओं के बीच भी गुलजार काफी पॉपुलर है.
उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके द्वारा लिखें गए 5 ऐसे गानों के बारे में बताएंगे जो आज भी हर व्यक्ति की यादों में ताजा है.
1. 'मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है'
यह फिल्म 'इजाजत' का गाना है. आशा भोंसले ने इस गीत को गाया गया है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रेखा अहम भूमिका में थे.
2. 'आने वाला पल जाने वाला है'
यह 1978 में आई फिल्म 'गोलमाल' का गाना है. किशोर कुमार ने इस गाने को गाया है और आरडी बर्मन ने इसका म्यूजिक दिया है.
3. 'मुसाफिर हूं यारों'
फिल्म 'परिचय' के इस गाने को गुलजार ने लिखा था. इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. जया भादुड़ी और जीतेंद्र ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म सन 1972 में रिलीज हई थी.
4.'चप्पा चप्पा चरखा चले'
हरिहरन और सुरेश वाडकर द्वारा गाया गया यह गाना फिल्म 'माचिस' का है. इस फिल्म का निर्देशन भी गुलजार ने किया था. यह फिल्म सन 1996 में रिलीज हुई थी.
5. 'हंसती रहे तू हंसती रहे'
यह साल 2002 में आई फिल्म 'साथियां' का गीत है. इस गाने का म्यूजिक ए.आर रहमान ने दिया था. इस फिल्म में रानी मुख़र्जी और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे.