करण सिंह ग्रोवर संग पूल में मस्ती करती दिखाई दी बिपाशा बसु, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक फोटोज
करण सिंह ग्रोवर 23 फरवरी को अपना पहला जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. ऐसे में करण और बिपाशा मालदीव में हैं जहां ये दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) भले ही एक लंबे समय से फिल्मी परदे पर ना दिखाई दे रही हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिवनेस देखते ही बनती है. ऐसे में बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover ) के साथ पूल में मस्ती करते हुए के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं. दरअसल करण सिंह ग्रोवर 23 फरवरी को अपना पहला जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. ऐसे में करण और बिपाशा मालदीव (Maldives) में हैं जहां ये दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से बिपाशा अपने सोशल मीडिया पर मालदीव से कई तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. ऐसे में अब उन्होंने करण के साथ पूल में मस्ती करते हुए फोटो शेयर की है.
इन फोटोज में बिपाशा करण की पीठ पर सवार हैं जबकि करण का रिएक्शन देखने लायक है. आप भी देखिए दोनों के इस मस्ती भरे फोटोज.
वैसे बिपाशा अपने इस वेकेशन से पहले भी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुकी हैं. जिसमें करण और बिपाशा के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है.
फिल्म अलोन की शूटिंग के दौरान बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. जिसके बाद दोनों ने साल 2016 में शादी रचा ली थी.