Asim Riaz Buys New Flat: Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज ने खरीदा आलीशान Sea Facing फ्लैट (See Video)
'बिग बॉस 13' फेम असीम रियाज सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं जिसे देखकर उनके पिता रियाज अहमद चौधरी काफी खुश हैं और अपने बेटे के लिए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. असीम ने मुंबई में अपना नया आलीशान फ्लैट खरीदा है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फ्लैट का एक वीडियो भी शेयर किया जिसके बाद उनके फैंस ने ट्विटर पर उस वीडियो को पोस्ट किया. ब
Asim Riaz Buys New Flat: 'बिग बॉस 13' फेम असीम रियाज सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं जिसे देखकर उनके पिता रियाज अहमद चौधरी (Riaz Ahmed Choudhary) काफी खुश हैं और अपने बेटे के लिए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. असीम ने अपना नया आलीशान फ्लैट खरीदा है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फ्लैट का एक वीडियो भी शेयर किया जिसके बाद उनके फैंस ने ट्विटर पर उस वीडियो को पोस्ट किया. बताया जा रहा है कि ये सी फेसिंग फ्लैट है जिसे असीम ने अपनी कमाई से खरीदा है.
असीम के पिता रियाज ने अपने बेटे की सफलता की सराहना करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, "एक पिता अपनी भावना और उत्साह को तब तक नहीं रोक सकता जब वो ये देखता है कि उनके बच्चे अपनी मेहनत और परिश्रम से लोगों के बीच सम्मान पाए. आज मैं उसके सी फेसिंग फ्लैट का वीडियो देखकर बेहद खुश हूं और वो इसका हकदार भी है."
देखें असीम का ये आलीशान फ्लैट जिसका वीडियो उनके फैन क्लब ने ट्विटर पर शेयर किया है:
आपको बता दें कि इससे पहले 'बिग बॉस 13' के पहले रनरअप असीम रियाज ने एक स्पोर्ट्स लक्जरी कार बीएमडब्ल्यू सीरीज 5 खरीदी थी. सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो से चर्चा में आने के बाद असीम ने बतौर एक्टर और मॉडल काफी प्रोजेक्ट्स पर काम किया. उनकी फिटनेस और उनकी पर्सनालिटी के चलते उन्हें काफी पसंद किया जाता है.