Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर अपनी बहन के साथ मनाएंगी नई फिल्म का जश्न

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ अपनी नई फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें' को देखने का प्लान बना रही हैं और इसे वह स्पेशल सिस्टर स्क्रीनिंग का नाम दे रही हैं.

भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर (Samiksha Pednekar)के साथ अपनी नई फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें' (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) को देखने का प्लान बना रही हैं और इसे वह स्पेशल सिस्टर स्क्रीनिंग का नाम दे रही हैं. भूमि ने कहा, "फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' के इस हफ्ते रिलीज होने के बाद मैं और समीक्षा इसे साथ में देखने का प्लान बना रहे हैं.

हमने पहली बार बुसान में साथ में यह फिल्म देखी थी और मेरे लिए वास्तव में फिल्म के सफर की शुरुआत मेरी बहन के साथ हुई है. हमने बुसान में काफी अच्छा बिताया. हम इस फिल्म को दोबारा से साथ में देखने का प्लान बना रहे हैं और यह हमारा स्पेशल सिस्टर स्क्रीनिंग होगा." यह भी पढ़े: Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare: भूमि पेडनेकर के मुताबिक इंसान को खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए

फिल्म को अलंकृता श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है और इसमें अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. भूमि और कोंकणा ये दोनों अभिनेत्रियां फिल्म में आपस में दो बहनों का किरदार निभा रही हैं.

Share Now

\