भ्रष्टाचार मिटाने आ रहे हैं हर्षवर्धन कपूर, देखें 'भावेश जोशी सुपरहीरो' का ट्रेलर
'भावेश जोशी सुपरहीरो' का ट्रेलर हुआ रिलीज
मुंबई: अभी तक बॉलीवुड में कई 'सुपर हीरो' फिल्म्स बन चुकी हैं. इनमें रा-वन, कृष और फ्लाइंग जट्ट जैसे नाम शुमार हैं पर यह फिल्म इन सबसे थोड़ी 'हट-के' है. 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में आपको न तो हर्षवर्धन कपूर कोई हवाई करतब करते नजर आएंगे और न ही कोई खुंकार विलन या मॉन्स्टर उनके रास्तें का कांटा बनते दिखेगा. इस फिल्म में भावेश जोशी यानि कि हर्षवर्धन कपूर भ्रष्टाचार नाम के विलन का सफाया करते दिखेंगे.
यह कहानी मुंबई के कुछ दोस्तों की है जो सिस्टम से लड़कर आम जनता की भलाई के लिए काम करना चाहते हैं मगर एक ऐसा वाक्या हो जाता है जिसकी वजह से एक आम आदमी भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सुपरहीरो बन जाता है. भावेश जोशी का किरदार अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर निभा रहे हैं. हर्षवर्धन ने फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम फिल्म 'मिर्ज्या' के साथ रखे थे. यह फिल्म तो बढ़े पर्दे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखाई पाई थी पर 'भावेश जोशी सुपरहीरो' का ट्रेलर सभी को काफी प्रभावित कर रहा है.
इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. इरोस इंटरनेशनल, रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 'दृश्यम' के निर्देशक निशिकांत कामत भी इस फिल्म का हिस्सा है. 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में वे पहली बार एक्टिंग करते नजर आएंगे. वे एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा फिल्म में राधिका आप्टे और प्रियांशु पेनयुली भी हैं. साथ ही अर्जुन कपूर भी एक कैमियो प्ले करते नजर आएंगे. यह फिल्म 25 मई को रिलीज होगी.