Bharat Band: कंगना रनौत ने 'भारत बंद' पर कसा तंज, कहा- आओ भारत को बंद करें ये किस्सा आज खत्म करें

केंद्र सरकार के नए कृषि कानून बिल का विरोध कर रहे किसानों ने आज देशभर में भारत बंद का ऐलान किया है. दिल्ली के बॉर्डर पर डटे किसानों के प्रदर्शन का आज 13वां दिन है. किसानों ने अपने बंद के तहत सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक चक्का जाम का ऐलान किया है.

कंगना रनौत और विरोध कर रहे किसान (Photo Credits: Facebook)

Bharat Band: केंद्र सरकार के नए कृषि कानून बिल का विरोध कर रहे किसानों ने आज देशभर में भारत बंद का ऐलान किया है. दिल्ली के बॉर्डर पर डटे किसानों के प्रदर्शन का आज 13वां दिन है. किसानों ने अपने बंद के तहत सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक चक्का जाम का ऐलान किया है. किसानों के इस बंद के फैसले को देशभर की कई राजनीतिक पार्टी और अन्य संगठनों का समर्थन मिला है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसानों के भारत बंद पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है.

कंगना ने ट्विटर पर लिखा, "आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं."

ये भी पढ़ें: Bharat Bandh Today: किसानों का भारत बंद आज, कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन, महाराष्ट्र और ओडिशा में रोकी गई ट्रेन

कंगना ने अपने इस ट्वीट के साथ सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि किस तरह से इस देश में हर अच्छे कार्य का विरोध किया जाता है और ये बेहद दुखद है. गौरतलब है कि कंगना किसान आंदोलन के दौरान अपने ट्वीट्स के चलते भी काफी विवादों में रही हैं.

बात करें भारत बंद की तो आज हरयाणा-दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस तैनात किया गया है जिससे किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि पर रोक लगाई सके. किसानों के समर्थन में कांग्रेस, एनसीपी, AAP और SP समेत विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.

Share Now

\