बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' पर लगा चोरी का आरोप, ओरिजिनल सॉन्ग राइटर को क्रेडिट न देने पर मचा बवाल

बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह और जैकलीन फर्नांडिज के नए गाने 'गेंदा फूल' को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इस गाने को लेकर बादशाह पर चोरी का आरोप लगा है. दरअसल, इस गाने के बोल बंगाली फोक सॉन्ग 'बौडोलोकेर बेटीलो' से काफी हद तक मिलते जुलते हैं.

बादशाह और जैकलीन फर्नांडिज (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) और जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) के नए गाने 'गेंदा फूल' (Genda Phool) को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इस गाने को लेकर बादशाह पर चोरी का आरोप लगा है. दरअसल, इस गाने के बोल बंगाली फोक सॉन्ग 'बौडोलोकेर बेटीलो' से काफी हद तक मिलते जुलते हैं. इसके चलते अब इस गाने के असली राइटर ने बादशाह पर कॉपी राईट उल्लंघन (Copy Right Violation) का आरोप लगाया है. इस गाने में इसके असली राइटर को क्रेडिट नहीं दिया गया है जिसे लेकर अब विवाद बढ़ता दिखाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पोस्ट लिखकर इस बात पर आपत्ति जताते हुए बादशाह पर आरोप लगाया है. इस गाने के बोल को असल में बंगाली सॉन्ग राइटर रतन कहर (Ratan Kahar) ने लिखा है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को एक पत्र लिखकर शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस संग बादशाह का नया गाना ‘गेंदा फूल’ हुआ रिलीज

फ्रांस के डॉक्टोरल रिसर्चर अर्घया बोस ने ये पत्र लिखते हुए बादशाह की शिकायत की है. आपको बता दें कि इस गाने के रिलीज होते ही ये सुपर हिट साबित हुआ है. गाने को इंटरनेट पर जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

ये इस गाने को बादशाह ने बंगाली और पंजाबी तड़के के साथ कंपोज किया है जिसे उन्होंने सिंगर पायल देव (Payal Dev) के साथ मिलकर गाया है. गाने में जैकलीन बंगाली साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गाने हमें दुर्गा पूजा की झलक है और साथ ही ये पूरी तरह से एक बंगाली कल्चर का फील देता है.

Share Now

\