Baaghi 3 Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram Links for Free Download and Watch Online: लीक के चलते क्या टाइगर श्रॉफ की फिल्म के कमाई पर पड़ेगा असर?

एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के कहर और फिल्म को मिले मिक्स रिव्यू के चलते पहले ही फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ा है. ऐसे में फिल्म का लीक होना मेकर्स के लिए एक और मुसीबत है.

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर (Image Credit: Instagram)

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इसके साथ ही फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. 4400 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा साथ मिला है. जिसके चलते फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 50 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है. एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के कहर और फिल्म को मिले मिक्स रिव्यू के चलते पहले ही फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ा है. ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बागी 3 का HD प्रिंट अब ऑनलाइन लीक हो चुकी है. ऐसे में लोग इसके लिंक के लिए Baaghi 3 movie download in HD 720p,  Baaghi 3 movie download in filmywap, Baaghi 3 movie download in 480p, Baaghi 3 movie download in filmyzilla, Baaghi 3 movie download in mp4 लिख कर सर्च कर रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को लोग TamilRockers, Telegram जैसे प्लेटफार्म पर तलाश रहे हैं. जिसके लिए लोग Baaghi 3 full movie download Telegram, Baaghi 3 full movie in HD, Baaghi 3 full movie leaked, Baaghi 3 in HD, Baaghi 3 online, Baaghi 3 movies on TamilRockers, Baaghi 3 Telegram links के कीवर्ड टाइप कर फिल्म को डाउनलोड लिंक तलाश रहे हैं. जाहिर है फिल्म का लीक होना मेकर्स के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं होने जा रहा है. यह भी पढ़े: Baaghi 3 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने तीसरे दिन किया कमाल, वीकेंड कमाई 50 करोड़ के पार

वैसे आपको बता दे कि टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म के लिए असली परीक्षा की घड़ी वीकडे में शुरू होने जा रही है. देखना होगा कि ये फिल्म कितने करोड़ कमाते हैं.

Share Now

\