Army Day 2020: बॉलीवुड सितारों ने भी जवानों को किया सलाम, ऐसे कही अपने दिल की बात

आर्मी डे के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों जैसे कि संजय दत्त, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निमृत कौर ने जवानों को विश किया.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और संजय दत्त (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के एक्टर संजय दत्त, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निमृत कौर जैसे कई सेलिब्रिटी ने बुधवार को सेना दिवस पर भारतीय सेना के जवानों को शुभकामनाएं दी. इन सितारों ने अपने ट्वीट के माध्यम से जवानों के साहस, बलिदान और समर्पण की तारीफ की. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा हमारे जवानों को उनकी वीरता, साहस और असीमित दृढ़ संकल्प के लिए सलाम! बीते साल करीब से उनसे मुखातिब होने के बाद मुझे महसूस हुआ कि यह सच में नि:स्वार्थ पेशा है. वो हमारे देश के लिए जो करते हैं हम उसका शुक्रिया अदा कभी नहीं कर सकते, जय हिंद.

संजय दत्त ने लिखा सेना दिवस पर हमारे सभी जवानों के वीरता, साहस और धैर्य को सलाम. एक कलाकार के नाते पर्दे पर हमें उन्हें दिखाने का सिर्फ मौका मिलता है, लेकिन हमारे वास्तविक नायक वो हैं जो हमारी सीमाओं की नि:स्वार्थ रक्षा करते हैं और हमारे लिए बलिदान देते हैं. उन्हें दिल से सलाम! जय हिंद.

निमृत कौर ने भी अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा कि  सेना दिवस के अवसर पर उन सभी वर्दीधारी कर्मियों को सलाम, जो हमें अंतहीन सबसे कीमती तोहफा देते हैं, उनमें से एक है अथक नि:स्वार्थ भाव.

रणदीप हुड्डा ने लिखा ये मेरा सहपाठी रविंद्र छिकारा, जिसने वीरता से हमारी सेवा की और जिसे कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. रवि तुम जहां भी हो, जान लो कि अन्य मांओं से हुए तुम्हारे अन्य भाई तुम्हारे बलिदान को दुनिया को कभी भूलने नहीं देंगे.

जैकी भगनानी ने भी भारतीय सेना के अदम्य साहस और समर्पण को सलाम. हमारे देश के लिए दिए गए उनके बलिदान और नि:स्वार्थ सेवा के लिए उनका शुक्रिया.

Share Now

\