अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया के रिश्ते में आई दरार, शादी के 20 साल बाद हुए अलग
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अलग होने का फैसला ले लिया है. लम्बे समय से इन दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थी और बहुत सोच विचार करने के बाद इन दोनों ने अपने 20 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अलग होने का फैसला ले लिया है. लम्बे समय से इन दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थी और बहुत सोच विचार करने के बाद इन दोनों ने अपने 20 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया. ये दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे के साथ भी नहीं रह रहे थे. चार साल पहले जब ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हुआ था, तभी से इन दोनों के बीच झगड़े की खबरें आ रही थी. कहा जा रहा था कि अर्जुन और सुजैन की नजदीकियों की वजह से ही ऋतिक और उनकी पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा हुई थी. अब अर्जुन और उनकी पत्नी मेहर ने भी आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय ले लिया है.
अर्जुन और मेहर की दो बेटियां हैं:-माहिका और माहिरा. अर्जुन और मेहर का कहना है कि भले ही उनका रिश्ता खत्म हो रहा है पर वे दोनों अपनी बेटियों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. इन दोनों ने अपने रिश्ते को कई मौके भी देने चाहे. अपनी दोनों बेटियों के साथ अर्जुन और मेहर कई बार ट्रिप पर भी गए पर तब भी इनके रिश्ते में कोई सुधार न हो सका.
बॉम्बे टाइम्स को दिए गए एक स्टेटमेंट में दोनों ने कहा कि, "20 साल के इस प्यार भरे खूबसूरत सफर के बाद हम आपको बताना चाहते हैं कि हर एक सफर के अलग- अलग रास्तें होते हैं और हमें लगता हैं कि अब हम दोनों के लिए अलग रास्तें चुनने का समय आ गया है. यह स्टेटमेंट सांझा करना हम दोनों के लिए ही काफी मुश्किल है. हम दोनों एक दूसरे के लिए और अपने बच्चों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. रिश्तें भले ही खत्म हो जाएं पर प्यार हमेशा बना रहता है. इसके आगे हम और कुछ भी नहीं कहना चाहेंगे."