अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग इस तरह मनाया अपना जन्मदिन, देखें ये बेहद रोमांटिक वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास अवसर पर उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उनके साथ मौजूद थे. विराट ने अनुष्का का जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में मनाया.

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग मनाया अपना जन्मदिन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास अवसर पर उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उनके साथ मौजूद थे. विराट ने अनुष्का का जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट और अनुष्का एक झील किनारे बैठे हुए हैं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. साथ ही दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं.

विराट द्वारा शेयर किए गए वीडियो के बैकग्राउंड में एक रोमांटिक सॉन्ग भी बज रहा है. उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए एक दिल वाले इमोटिकॉन का प्रयोग किया. एक नजर डालिए इस बेहद रोमांटिक वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- विरुष्का ने शादी करने के लिए बोला था ये झूठ, सच्चाई सुनकर नहीं होगा यकीन

वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो अनुष्का शर्मा को पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. उन्होंने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. विराट कोहली की बात करें तो वह इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा और अंतिम चार की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है. इसके बाद विराट विश्व कप 2019 की तैयारियों में व्यस्त हो जाएंगे.

Share Now

\