Sushant Singh Rajput के फैंस पर भड़की Ankita Lokhande, लाइव Video में बयां किया अपना दर्द

बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने आज सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों की अपील की है कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर उनपर कमेंट करना बंद करें और साथ ही उन्हें गलत नजरिए से न देखें.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने आज सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों की अपील की है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर उनपर कमेंट करना बंद करें और साथ ही उन्हें गलत नजरिए से न देखें. अंकिता ने कहा कि कोई भी इस कहानी में उनके पहलू से वाकिफ नहीं है और इसलिए किसी भी तरह की धारणा बनाने से पहले लोगों को सोचना चाहिए. अंकिता ने कहा कि वो डिप्रेशन (Depression) में चली गईं थी लेकिन उन्होंने कभी भी इसका जिक्र नहीं किया.

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम लाइव में कहा, "जो चीजें मुझे अच्छी नहीं लगती है मैं फॉलो नहीं करती. लेकिन मैं दूसरों के अकाउंट पर जाके उनको गालियां नहीं देती. मेरे माता-पिता के लिए इस बात को पचा पाना बहुत मुश्किल है कि लोग ऐसे क्यों गाली देते हैं और मैंने ऐसा किया गलत किया."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput को म्यूजिक ट्रिब्यूट देंगी Ankita Lokhande, कहा- ये सबसे मुश्किल काम होगा

अंकिता ने कहा कि लोग नहीं जानते कि सुशांत के साथ उनका रिश्ता कैसा था और इसलिए उन्हें इस बात का कोई हक नहीं कि वो उन्हें और दिवंगत अभिनेता को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी करे. अंकिता ने कहा, "जो लोग मुझपर उंगली उठा रहे हैं वो मेरे रिश्ते को जानते ही नहीं थे शायद. और अगर इतना ही आपको था प्यार तो अब क्यों आकर आप लड़ रहे हो? पहले कहां थे आप लोग जब सारी चीजें खत्म हो रही थी हमारी लाइफ में. आज मुझपर इल्जाम डाला जा रहा है पर मेरी कोई गलती नहीं है."

सुशांत को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, "सबकी अपनी-अपनी महत्वाकांक्षाएं होती हैं. सुशांत को जिंदगी में आगे बढ़ना था और उन्होंने वही किया. वो अपने रास्ते चला गया. उसके लिए मैं कहां गलत साबित होती हूं? मुझे क्यों गालियां दी जाती है? मैंने क्या गलत किया? आप नहीं जानते मेरी कहानी क्या है, मुजपर इल्जाम डालना बंद करें. ये बेहद दर्दनाक है."

अंत में अंकिता ने कहा, "कृपया मुझपर इल्जाम लगाना बंद करें क्योंकि मैं कहीं नहीं हूंसीन में. मैं थी ही नहीं किसी के लिए में इतने सालों से. पैर मेरी एक जिम्मेदारी थी उसके तरफ और मैंने वो पूरी की है अच्छी तरह से." बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से ही उनके फैंस कई दफा अंकिता को भी टारगेट कर चुके हैं और इंटरनेट पर ट्रोल करते आए हैं जिसके बाद आज अभिनेत्री ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Share Now

\