Anita Hassanandani और Rohit Reddy बने माता-पिता, एक्ट्रेस ने दिया बेबी बॉय को जन्म 

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी माता-पिता बन गए हैं. अभिनेत्री ने 9 फरवरी, मंगलवार को बेटे को जन्म दिया जिसके चलते उनके घर में खुशी का माहोल है. रोहित ने सोशल मीडिया पर अनीता के साथ अपनी बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है जोकि उनके मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान की है. फोटो को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, "ओह बॉय!"

अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी (Photo Credits: Instagram)

Anita Hassanandani and Rohit Reddy blessed with a Baby Boy: एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी माता-पिता बन गए हैं. अभिनेत्री ने 9 फरवरी, मंगलवार को बेटे को जन्म दिया जिसके चलते उनके घर में खुशी का माहोल है. रोहित ने सोशल मीडिया पर अनीता के साथ अपनी बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है जोकि उनके मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान की है. फोटो को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, "ओह बॉय!"

रोहित और अनीता शादी के 8 साल बाद माता-पिता बने हैं और ऐसे में उनके घर में खुशियों का माहोल है. ये कपल अपने सोशल मीडिया पर अपनी कई सारी फोटोज भी शेयर करता आया है जिसे काफी लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं.

ये भी पढ़ें: Anita Hassanandani Announces Pregnancy: ‘नागिन’ अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा, देखें ये Cute Video

अनीता की बेबी बंप वाली तस्वीरें भी फैंस को काफी पसंद आई हैं जिसमें वो बेहद क्यूट अंदाज में पोज करती हुई नजर आईं.

अनीता ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो मां बनने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वैसे तो उन्होंने अपने जीवन में कई सारे फोटोशूट्स किये हैं लेकिन अपनी मैटरनिटी शूट का अनुभव लेना सबसे अलग था.

Share Now

\