Independence Day 2022: Anil Kapoor ने हाथ में तिरंगा लेकर लगाई दौड़, एक्टर की देशभक्ति और फिटनेस देख हैरान हुए यूजर्स
स्वतंत्रता दिवस का जश्न आज हर किसी ने अपने-अपने अंदाज से मनाया है. आम लोगों से लेकर राजनेता और बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपना देश प्रेम प्रगट किया.
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस का जश्न आज हर किसी ने अपने-अपने अंदाज से मनाया है. आम लोगों से लेकर राजनेता और बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपना देश प्रेम प्रगट किया. इसी बीच अनिल कपूर ने जो किया उसे देखकर हरकोई दंग रह गया. अनिल कपूर ने हाथ में झंड़ा लेकर तगड़ी दौड़ लगाई है. 65 साल में उनकी इस तरह की फिटनेस और देशभक्ति देख यूजर्स हैरान रह गए हैं और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. Salman Khan से लेकर Virat Kohli और Anuska Sharma जैसे तमाम सितारों ने मनाया आजादी का जश्न, फहराया तिरंगा
अनिल कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, भारत की आजादी के 75 साल ! सिर ऊंचा करके आगे बढ़ते हुए! जय हिन्द. एक्टर का यह वाडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा-वाह आपने देशभक्ति और फिटनेस की नई परिभाषा लिख दी. दूसरे ने लिखा-सदाबहार हीरो, जय हिंद. तीसरे ने लिखा-दिल जीत लिया आपने. कमेंट बॉक्स पर इस तरह के कमेंट्स लगातार आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर आखिरी बार वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर के साथ फिल्म जुग जुग जियो में नजर आए थे. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया था और फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. पर दर्शकों ने अनिल कपूर की एक्टिंग को काफी पसंद किया था. अनिल फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका के साथ नजर आएंगे. Ranbir Kapoor और Alia Bhatt मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में आए नजर, Babymoon मनाने गए थे इटली