सारा अली खान ही नहीं बल्कि अनन्या पांडे के भी क्रश हैं कार्तिक आर्यन, इस तरह बयां की अपनी फीलिंग्स
फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के बाद बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था. वह लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं. यहां तक कि बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी कार्तिक पर फिदा है.
फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के बाद बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था. वह लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं. यहां तक कि बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी कार्तिक पर फिदा है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) पहले ही करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. सारा और कार्तिक जल्द ही फिल्म 'लव आजकल 2' में भी साथ नजर आएंगे. अब एक और एक्ट्रेस ने बताया है कि कार्तिक आर्यन उनके क्रश है. यहां पर हम अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की बात कर रहे हैं.
अनन्या पांडे ने कहा कि, "मेरी उम्र 20 साल है और इस उम्र में किसी पर भी क्रश होना आम बात है. मैं अपने इमोशन्स खुलकर बयां करती हूं. मुझे कार्तिक बहुत क्यूट लगते हैं और मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ."
आपको बता दें कि अनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी अहम भूमिका में है. फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है और यह फिल्म 10 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.