#OneWishForTheEarth: अनन्या पांडे बनी क्लाइमेट वॉरियर, पर्यावरण सुरक्षा के लिए शेयर किया ये Video मैसेज

अनन्या पांडे ने आज सोशल मीडिया पर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जिसमें वो अपने फैंस से अपील कर रही हैं कि प्रकृति और इसके जीवों की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करें.

अनन्या पांडे (Photo Credits: Instagram)

#OneWishForTheEarth: अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने आज सोशल मीडिया पर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जिसमें वो अपने फैंस से अपील कर रही हैं कि प्रकृति और इसके जीवों की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करें. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) द्वारा शुरू की गई 'क्लाइमेट वॉरियर' (Climate Warrior) की इस मुहीम से कई सारे सेलिब्रिटीज जुड़ चुके हैं. इसके बाद आज अनन्या भी इस मुहीम में उनका साथ देती नजर आईं.

अनन्या ने अपने इस वीडियो मैसेज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "जो हमें मानवता का पाठ पढ़ाते हैं वो जरुरी नहीं कि मानव ही हो. इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें दयालु, विन्रम होकर एक साथ रहना सीखना है. #क्लाइमेटवॉरियर #वनविशफॉरदअर्थ. भूमि पेडनेकर इस कैंपेन के लिए आपको ढेर सारा प्यार! यही समय की जरुरत है."

ये भी पढ़ें: सुहाना खान की हॉट फोटोज देखकर अनन्या पांडे ने किया कमेंट, लिखा- मुझे अपना टॉप दे दो, मिला ये मजेदार जवाब

इस वीडियो में अनन्या ने कहा कि हमें अपने विलुप्त हो रहे जानवर, पेड़-पौधे और साथ ही नष्ट हो रहे पर्यावरण को बचाना है जिसके लिए हमने एकजुट होकर रहना है.

अनन्या के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए भूमि पेडनेकर ने लिखा, "आप तुम सबसे क्यूट और बेस्ट हो. इस सपोर्ट के लिए तुम्हारा धन्यवाद."

आपको बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी इस मुहीम से जुड़कर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसी के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अमिताभ बच्चन ने भी पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए अपने फैंस से अपील की थी.

Share Now

\