अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म खाली पीली भी OTT प्लेटफॉर्म पर होने जा रही है रिलीज?
फिल्म प्रोड्यूसर अली अब्बास जफ़र ने साफ़ किया है कि अभी फिल्म पूरी शूट नहीं हो पाई है. ऐसे में हम उस पर ध्यान दे रहें हैं. उसके बाद देखना होगा कि क्या माहौल है.
कोरोना वायरस(Coronavirus) के चलते पूरे बाजार से लेकर इंसान के रहन सहन का पूरा तरीका बदल चुका है. खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही फिलहाल सबसे कारगर तरीका है. इस संक्रमण का सबसे बड़ा असर फिल्म इंडस्ट्री पर है. फिल्मों की शूटिंग से लेकर रिलीज तक पूरी ठप्प है. ऐसे में मेकर्स इसके दूसरे पर्याय ढूढ़ने में जुट गए हैं. ऐसे में कई फिल्म मेकर्स अब अपनी फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर नुकसान से बचने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो जो सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, उसे मेकर्स ने अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया.
जिसके बाद अब अनन्या पांडे (Ananya Panday) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की अपकमिंग फिल्म खाली पीली को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात सामने आ रही है. ऐसे में मुंबई मिरर से बात करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर अली अब्बास जफ़र ने साफ़ किया है कि अभी फिल्म पूरी शूट नहीं हो पाई है. ऐसे में हम उस पर ध्यान दे रहें हैं. उसके बाद देखना होगा कि क्या माहौल है. सिनेमाघर खुल रहे या नहीं और किस कैपिसिट के साथ खुल रहे हैं.
अली अब्बास ने आगे कहा कि मकबूल खान निर्देशित इस फिल्म में पहली बार ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आने जा रही हैं. इस फ्रेश को जोड़ी को लेकर सभी उत्साहित हैं.
सो ऐसे में देखना होगा कि क्या खाली पीली के मेकर्स भी डिजिटल रिलीज का रास्ता अपनाते है या फिर सिनेमाघरों में रिलीज करते हैं.