Happy Mother's Day 2021: सुपर मॉम की परिभाषा में फिट बैठती हैं बॉलीवुड की ये सिंगल माएं

बॉलीवुड में भी हमने कई सारी एक्ट्रेसेस को देखा जिन्होंने सिंगल मदर के रूप में समाज में नए आदर्श कायम किये और अपने बच्चों को हर वो चीज दी जिसका वो हकदार है. इन माओं ने समाज की बरसों पुरानी चली आ रही प्रथाओं को तोड़कर एक अलग पहचान बनाई और एक मां की शक्ति को दर्शाया.

सुष्मिता सेन, अमृता सिंह और नीना गुप्ता (Photo Credits: Instagram)

Happy Mother's Day: हर वर्ष आज के दिन को मातृ दिवस यानी मदर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. न सिर्फ हमारे परिवार बल्कि हमारे समाज और हर एक की जिंदगी में मां का बड़ा योगदान होता है. वो मां ही है जिसके पालन पोषण और आचरण से व्यक्ति जीवन में फलता-फूलता और नई बुलंदियां हासिल करता है. हमारे समाज में मां का बड़ा स्थान है और उनके प्रति सम्मान और प्रेम व्यक्त के उद्देश से आज के दिन मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है.

बॉलीवुड में भी हमने कई सारी एक्ट्रेसेस को देखा जिन्होंने सिंगल मदर के रूप में समाज में नए आदर्श कायम किये और अपने बच्चों को हर वो चीज दी जिसका वो हकदार है. इन माओं ने समाज की बरसों पुरानी चली आ रही प्रथाओं को तोड़कर एक अलग पहचान बनाई और एक मां की शक्ति को दर्शाया. आज हम आपको कुछ ऐसी ही माओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिंगल मदर्स के रूप में बेहद सफल और आदर्श मानी जाती हैं.

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

करिश्मा कपूर ने अपने बिजनसमैन पति संजय कपूर से तलाक लेने के बाद अपने बेटे कियान और नेति समायरा का खुद ख्याल रखा. अपने दोनों ही बच्चों की हर चीज का वो ध्यान रखती है. सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने बच्चों के साथ अपनी कैंडिड फोटोज पोस्ट करती है जिसमें ये सभी एक दूसरे के साथ भरपूर एन्जॉय करते नजर आते हैं.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने दो बेटीयों को गोद लिया है. इसमें सबसे बड़ी बेटी का नाम रेनी है जो 19 साल की हैं और छोटी बेटी का नाम अलिसा है जो 10 साल की हैं. सुष्मिता जब 24 साल की थी तब उन्होंने रेनी को गोद लिया था. अपने इस फैसले पर बात करते हुए उन्होंने आईएएनएस से कहा था, "ये मेरी जिंदगी का सबसे समझदारी भरा फैसला है जो मैंने लिया. इसने मेरी जिंदगी में स्थिरता लाइ. लोगों को लगा ये चैरिटी का काम है और बेहतरीन कदम है लेकिन ये मेरी आत्मिक खुशी के लिए भी था. ये एक तरह से स्वयं का रक्षा करने का एहसास था." सुष्मिता हाल ही में वेब सीरीज 'आर्य' में नजर आईं थी.

अमृता सिंह (Amrita Singh)

सैफ अली खान से अलग होने के आबाद एक्ट्रेस अमृता सिंह ने अपनी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहीम अली खान का पालन पोषण किया. अमृता ने हर तरह से अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए मेहनत की और नतीजा आज आपके सामने है. सारा बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. आज भी सारा अपने करियर और पर्सनल लाइफ के कई फैसले लेने से पहले अपनी मॉम की सलाह जरुर लेती हैं.

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

रवीना टंडन ने बेटी छाया और पूजा को 1995 में सिंगल मदर के रूप में गोद लिया था. रवीना भी इसे अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन फैसला मानती हैं. रवीना द्वारा गोद ली हुईं ये दोनों ही बच्चियां आज अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. रवीना ने बिजनसमैन अनिल थडानी से शादी की है और उन्हें रणबीर-राशा नाम के दो बच्चे हैं.

नीना गुप्ता (Neeta Gupta) 

नीना गुप्ता मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की मां हैं जिनके पिता लीजेंडरी वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स हैं. सिंगल मदर के रूप में उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है लेकिन वो इन सबसे लड़ी और अपनी बेटी को जिंदगी में आगे बढ़ाया. एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता मैं मसाबा के बिना क्या करती. उसके पास मेरे सिवा कोई नहीं मैंने कई सारी तकलीफें झेलने के बाद भी उसके साथ काफी एन्जॉय किया है. मैंने एक आम महिला की जिंदगी नहीं जी है क्योंकि मुझे काम और उसकी देखभाल दोनों करना होता था.

Share Now

\