अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से फैन का सिंगिंग वीडियो किया शेयर, इस बात के लिए किया शुक्रिया

अमिताभ इन दिनों हॉस्पिटल में होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे आए दिन अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ बातचीत कर रहे हैं. ऐसे में अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पेज पर अपने फैंस का वीडियो शेयर कर उनके सिंगिंग टैलेंट की सराहना कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया हैं. जहां पर उनका कोरोना का इलाज जारी हैं. उनके फैंस उनकी सेहत जल्द से जल्द ठीक होने के लिए दिन रात प्रार्थना कर रहें हैं. अमिताभ इन दिनों हॉस्पिटल में होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे आए दिन अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ बातचीत कर रहे हैं. ऐसे में अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पेज पर अपने फैन का वीडियो शेयर कर उनके सिंगिंग टैलेंट की सराहना कर रहे हैं.

अमिताभ ने अपने ट्विटर के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि सिंगर वेस्टर्न और क्लासिकल संगीत की धुन को मिलाकर अपनी सुरीली आवाज से उस गाने को अपनी आवाज दी है. अमिताभ ने उस सिंगर के टैलेंट की तारीफ करते हुए  कहा कि यह अदभुत हैं. इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा,"मेरे संगीत साथी और प्रिय मित्र ने मुझे यह भेजा है. मुझे नहीं पता कि यह कौन है, लेकिन मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि "आप एक बहुत ही विशिष्ट प्रतिभा हैं, भगवान आपको आशीर्वाद दे. अच्छा काम कर रहे हैं. आपने मेरे हॉस्पिटल के बोरिंग दिनों को खुशनुमा बना दिया जैसे पहले किसी ने नहीं किया. कर्नाटक और वेस्टर्न पॉप को मिलाकर अदभुत." यह भी पढ़े: कोरोना से जूझ रहे अमिताभ बच्चन को लेकर गलत खबर चलाने वाले चैनल पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा- ये शर्मनाक है

बता दें कि अमिताभ बच्चन के बारे में हाल ही में खबर अफवाए आई थी कि अमिताभ की कोरोना टेस्ट निगेटिव आई हैं और उन्हें डिस्चार्ज मिलनेवाला हैं. इस खबर अमिताभ ने ट्वीट कर झूठा बताया हैं. अमिताभ का इलाज अभी भी हॉस्पिटल में चल रहा हैं. अमिताभ के साथ साथ बेटे अभिषेक बच्चन. आराध्या और ऐश्वर्या राय बच्चन भी कोरोना का इलाज नानावटी हॉस्पिटल में चल रहा हैं.

Share Now

\