अभिषेक बच्चन की ब्रीद 2 के को-स्टार अमित साध की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके साथ वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' में काम कर चुके एक्टर अमित साध ने भी अपनी कोरोना वायरस की जांच कराई और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

अमित साध (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके साथ वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' (Breathe: Into the Shadows) में काम कर चुके एक्टर अमित साध (Amit Sadh) ने भी अपनी कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच कराई और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने सभी फैंस को दी है.

अभिषेक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सुरक्षा के तौर पर अमित ने भी अपनी टेस्टिंग कराई जहां वो नेगेटिव पाए गए हैं. वो अभिषेक के साथ कई दफा मुंबई में डबिंग स्टूडियो के बाहर मीडिया द्वारा स्पॉट किये जा चुके हैं.

अमित ने ट्विटर पर लिखा, "आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. इस बार मैं खुशी से कह सकता हूं कि मैं कोरोना नेगेटिव हूं. हर कोई जो इससे जूझ रहा है, आपके साथ हमारी प्रार्थनाएं बरकरार है. लव यू. एक साथ रहना ही हमारी ताकत है!

ये भी पढ़ें: COVID-19: अमिताभ बच्चन ने कोरोना संक्रमित होने के बाद किया ट्वीट, प्रेम और प्रार्थनाओं के लिए फैंस से कहा धन्यवाद

आपको बता दें कि वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' में अमित ने क्राइम ब्रांच ऑफिसर कबीर सावंत की भूमिका निभाई है. बात करें अभिषेक और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तो मुंबई के नानावती अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.

Share Now

\