Alka Yagnik को हुई ये बीमारी, सिंगर को सुनाई देना हुआ बंद

बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर और आइकॉनिक गानों को आवाज देने वाली मशहूर सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) को एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है. अलका याग्निक ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अब वो सुन नहीं पा रही हैं.

Alka Yagnik को हुई ये बीमारी, सिंगर को सुनाई देना हुआ बंद
Alka Yagnik | Facebook

मुंबई: बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर और आइकॉनिक गानों को आवाज देने वाली मशहूर सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) को एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है. अलका याग्निक ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अब वो सुन नहीं पा रही हैं. अलका ने बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद ये समस्या हुई है और एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए उन्हें ये एहसास हुआ कि वो सुन नहीं पा रही हैं. अलका ने अपनी समस्या के बारे में जानकारी देते हुए फैन्स और साथी कलाकारों को ये सलाह दी कि वो लाउड म्यूजिक से दूर रहें. Sharmajee Ki Beti: प्राइम वीडियो ने 'शर्माजी की बेटी' का पोस्टर जारी करते हुए प्रीमियर का किया ऐलान, ताहिरा कश्यप खुराना ने फिल्म को किया है डायरेक्ट (View Poster)

अलका ने शेयर की आपबीती

अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को अपनी बीमारी और ठीक होने के तरीके बताएं. उन्होंने लिखा, "मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों. कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं. इस एपिसोड के बाद के हफ्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं.'

देखें सिंगर का पोस्ट:

अलका ने अपने पोस्ट में बताया, 'मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है. इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है. मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच अप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा.'

अलका ने लिखा, 'मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेताना चाहती हूं. किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी. आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं. इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है.'


संबंधित खबरें

Alka Yagnik Reacts to Osama Bin Laden Being Her Fan: ओसामा बिन लादेन को था अल्का याग्निक के गाने सुनने का शौक, सिंगर बोलीं- 'उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार रहा होगा'

Udit Narayan Kissing Video: अलका याग्निक, करिश्मा कपूर और श्रेया घोषाल! उदित नारायण के किस वाले पुराने वीडियो वायरल

Sonu Nigam on Padma Awards: सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार में मोहम्मद रफी और किशोर कुमार की अनदेखी पर उठाए सवाल (Watch Video)

जानिए इस हाफ्ते आपके पसंदीदा TV और Reality Show में क्या होगा

\