फैन्स को नहीं रास आ रही हैं आलिया और रणबीर की बढ़ती नजदीकियां, सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे हैं ट्रोल

रणबीर और आलिया की तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसे कमेंट्स किए जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.

फैन्स को नहीं रास आ रही हैं आलिया और रणबीर की बढ़ती नजदीकियां, सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे हैं ट्रोल
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Photo Credits : Instagram)

जब से अयान मुख़र्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू हुई थी, तब से खबरें आ रही थी कि रणबीर और आलिया की नजदीकियां बढ़ रही हैं. फिल्म के सेट के अलावा भी इनको कई दफा साथ देखा जा चुका हैं. कभी ये दोनों लंच डेट्स पर साथ दिखते हैं तो कभी मूवी स्क्रीनिंग्स पर. हाल ही में जब इन दोनों ने सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन में एक साथ एंट्री ली तब इनके अफेयर की खबरों ने और जोर पकड़ लिया.

आलिया ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी सोनम के रिसेप्शन वाली अपनी और रणबीर की तस्वीर शेयर की थी. हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि रणबीर कपूर पर उनका बहुत बड़ा क्रश रहा है. अब इन सब बातों से तो यही लग रहा है कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं पर लगता हैं फैन्स को इनकी नजदीकियां कुछ ज्यादा पसंद नहीं आ रही हैं.

दरअसल रणबीर और आलिया की तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसे कमेंट्स किए जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. एक ट्विटर यूजर ने आलिया को सलाह देते हुए लिखा कि,"रणबीर कपूर लड़कियों को डिप्रेशन में भेज देते हैं. आप बच के रहिएगा, पहले किसी डॉक्टर को कंसल्ट करना, उसके बाद ही रणबीर के साथ रिलेशनशिप में जाना ." आपको बता दें कि यहां पर रणबीर की पहली दो गर्लफ्रेंड्स दीपिका और कैटरीना की बात की जा रही है.

एक और व्यक्ति ने लिखा,"आलिया दिन प्रतिदिन रणबीर के करीब आ रही हैं . हो सकता है कि इसके पीछे उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को प्रमोट करने की कोई स्ट्रेटेजी हो."

एक ट्विटर यूजर ने यह भी लिखा,"आलिया को लगता है कि वह करीना हैं. कभी वरुण के साथ तो कभी सिद्धार्थ के साथ.अब यह बाकी था, वो भी आ गया...रणबीर. बहुत ही खराब जोड़ी है."

आपको बता दें कि रणबीर और आलिया के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे.


संबंधित खबरें

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बने माता-पिता, घर आई नन्ही परी

Bhaag Milkha Bhaag Re-Release: फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग' एक बार फिर सिनेमाघरों में, 18 जुलाई को होगी रि-रिलीज (See Details)

Palak Tiwari Glamorous Look: पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हॉट तस्वीरें, ब्लैक मिनी ड्रेस में ढाया कहर (View Pics)

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की फिल्म की नई रिलीज डेट आई सामने, पोस्टर भी हुआ रिलीज (See Poster)

\