गर्व से फूला Akshay Kumar का सीना, दुनिया के सबसे उंचाई पर बने मोबाइल थियेटर में रिलीज हुई बेल बॉटम

अक्षय कुमार ने ट्वीट करके बताया कि समुद्रतल से 11562 फिट उंचाई पर मौजूद लेह के एक मोबाइल थियेटर में फिल्म रिलीज की गई है.

गर्व से फूला Akshay Kumar का सीना, दुनिया के सबसे उंचाई पर बने मोबाइल थियेटर में रिलीज हुई बेल बॉटम
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि फिल्म उम्मीद के मुताबिक तो कमाई नहीं कर पायी है. पिछले सप्ताह रिलीज हुई ये फिल्म अब तक 20 करोड़ के करीब की कमाई ही कर सकी है. लेकिन फिल्म का क्रेज लोगों के बीच में काफी देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि इस फिल्म को दुनिया के सबसे उंचाई पर मौजूद थियेटर में भी रिलीज किया गया है. इस बात की जानकारी खुद अक्की ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है.

अक्षय कुमार ने ट्वीट करके बताया कि समुद्रतल से 11562 फिट उंचाई पर मौजूद लेह के एक मोबाइल थियेटर में फिल्म रिलीज की गई है. अक्षय ने लिखा कि मेरा दिल गर्व से भर चुका है बेल बॉटम को लद्दाख के लेह में मौजूद दुनिया के सबसे उंचे मोबाइल थियेटर में रिलीज किया गया है. जो 11562 फिट उंचाई पर मौजूद है. जो माइंस 28 डिग्री सेल्सियस में भी काम कर सकता है. क्या शानदार उपलब्धि है.

आपको बता दे कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अक्षय कुमार पहले स्टार हैं. जिनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. हालांकि अभी तक पूरी तरह से थियेटर खुले नहीं है. लेकिन अक्षय ने फिल्म रिलीज करके खस्ता होते सिनेमाघरों में जान फूंकने का काम किया है.


संबंधित खबरें

Supreme Court on Sonam Wangchuk Case: सोनम वांगचुक की नजरबंदी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

Sonam Wangchuk Wife: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, पत्नी ने की बिना शर्त रिहाई की अपील

Ladakh Statehood Protest: लेह अपेक्स बॉडी ने केंद्र के साथ वार्ता से किया इनकार, एंटी-नेशनल टिप्पणी के लिए की माफी की मांग

लद्दाख में हिंसा के बाद ताबड़तोड़ एक्शन, छापेमारी में 50 लोग गिरफ्तार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

\