Akshay Kumar और ट्विंकल खन्ना ने कोरोना पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, 220 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का किया इंतजाम
इस बार अक्षय और ट्विंकल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है.
कोरोना के मामले देश में तेजी बढ़ते जा रहे हैं. इस महामारी में सबसे बड़ी दिक्कत जो सामने आ रही है वो है ऑक्सीजन की किल्लत. जिसके चलते लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है. इस बीच अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने कोरोना मरीजों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. हालांकि इस बार अक्षय और ट्विंकल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है.
ट्विंकल खन्ना ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि अद्भुत खबर है. लंदन इलीट के डॉक्टर द्रश्निका पटेल और डॉक्टर गोविंद बंकानी अब दैविक फाउंडेशन की मदद से 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट करने जा रहे हैं. जबकि अक्षय और मैंने मिलकर 100 का इंतजाम कर लिया है. अब हमारे पास कुल 220 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स हो चुके हैं. सभी लोग मदद करें.
आपको बता दे कि अक्षय कुमार कोरोना महामारी के दौरान लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. लोगों के खाने पीने, दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन तक इंतजाम हो सके. उसके लिए अक्षय पूरी कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में अक्षय ने गौतम गंभीर फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं.