अक्षय कुमार ने शेयर किया फिल्म 'मिशन मंगल' का पोस्टर, आम लोगों के खास सपने की है कहानी
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर दर्शकों को प्रेरित करने वाली एक कहानी लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर काफी दमदार है और इसे देखने के बाद फिल्म को लेकर आपकी उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी. फिल्म में शरमन जोशी, विद्या बालन, तापसे पन्नू , सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुल्हारी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में है
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर दर्शकों को प्रेरित करने वाली एक कहानी लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर काफी दमदार है और इसे देखने के बाद फिल्म को लेकर आपकी उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी. फिल्म में शरमन जोशी, विद्या बालन, तापसी पन्नू , सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुल्हारी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में है. पोस्टर में भी इन सभी स्टार्स को देखा जा सकता है. एस शंकर ने फिल्म का निर्देशन किया है.
अक्षय ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, "ये कहानी आम इंसानों की है जो भारत को मार्स पर ले गए थे. ये ताकत, साहस और कभी हार ना मानने की कहानी है. भारत के मार्स पर जाने के लिए स्पेस मिशन की एक सच्ची कहानी. 15 अगस्त, 2019 को यह फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है." एक नजर डालिए फिल्म के पोस्टर पर:-
यह भी पढ़ें:- अक्षय कुमार ने अपने साले करण कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैंक' के लिए शूट किया सॉन्ग
आपको बता दें कि पिछले साल भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अक्षय कुमार की ही एक फिल्म रिलीज हुई थी. यहां पर हम फिल्म 'गोल्ड' की बात कर रहे हैं. फिल्म का क्लैश जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' के साथ हुआ मगर तब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हुई थी. अब देखना होगा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार एक बार फिर से अपना जलवा बिखेर पाते हैं कि नहीं.