Akshay Kumar ने BSF के जवानों के साथ किया डांस, जम्मू कश्मीर का ये Video हुआ Viral

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जानेवाले अक्षय कुमार ने असल जिंदगी के खिलाड़ी यानी हमारे देश की रक्षा करने वाले सैनिकों से मुलाकात की. सैन्य बल के प्रति लगाव रखने वाले अक्षय ने आज सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो उनसे बातें करते हुए और टाइम स्पेंड करते हुए नजर आए.

अक्षय कुमार और बीएसएफ के जवान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जानेवाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने असल जिंदगी के खिलाड़ी यानी हमारे देश की रक्षा करने वाले सैनिकों से मुलाकात की. सैन्य बल (Indian Army) के प्रति लगाव रखने वाले अक्षय ने आज सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो उनसे बातें करते हुए और टाइम स्पेंड करते हुए नजर आए. मुलाकात के दौरान अक्षय ने सेना की स्टाइल वाली टी-शर्ट और कार्गो पेंट्स पहनी हुई थी. अक्षय आज जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना और स्थानीय लोगों के साथ डांस भी करते हुए नजर आए.

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करते हुए सेना के लिए अपने प्रेम और सम्मान व्यक्त किया और लिखा, "भारत की सीमा की रक्षा कर रहे बहादुर बीएसएफ (BSF) के जवानों के साथ आज यादगार दिन बिताया. यहां आना हमेशा से एक सुखद अनुभव रहा है...इन रियल लाइफ हीरोज से मुलाकात की. मेरा दिल केवल सम्मान से भर गया है."

अक्षय कुमार ने किया डांस

अक्षय की इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग इसपर कमेंट करके हमारे सैन्य बल के प्रति अक्षय के इस प्रेम और सम्मान की प्रशंसा कर रहे हैं और साथ ही 'जय हिंद' के नारे लगा रहे हैं.

बात करें वर्कफ्रंट की तो अक्षय ने बीते दिनों घोषणा करते हुए बताया कि उनकी फिल्म 'बेल बॉटम' 27 जुलाई 2021 को रिलीज की जाएगी. इसी के साथ वो फिल्म 'बच्चन पांडे' और 'अतरंगी रे' में भी नजर आएंगे.

Share Now

\