अक्षय कुमार की फिल्मों का आरव भी करते हैं रिव्यू, जानिए मिशन मंगल और हाउसफुल 4 पर क्या है उनके बेटे की राय

अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि उनकी 90 प्रतिशत फिल्मों को उनके बेटे आरव भी देखते हैं. इतना ही नहीं वो अक्षय की फिल्मों की समीक्षा भी करते हैं.

आरव और अक्षय कुमार (Image Credit: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साल खत्म होने से ठीक पहले इस साल की अपनी चौथी फिल्म लेकर आ रहे हैं गुड न्यूज (Good Newwz). करीना कपूर खान और अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर सभी में काफी उत्सुकता है. तो वही खिलाड़ी कुमार भी नर्वस है कि उनकी इस फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलने जा रहा है. इन सबके बीच अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि उनकी 90 प्रतिशत फिल्मों को उनके बेटे आरव (Aarav) भी देखते हैं. इतना ही नहीं वो अक्षय की फिल्मों की समीक्षा भी करते हैं. आरव ने इस साल रिलीज हुई अक्षय की फिल्में मिशन मंगल और हाउसफुल 4 को देखा और उन्हें बताया कि उन्हें ये फिल्में कैसी लगी?

दरअसल बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म गुड न्यूज के बारे में बताया. जिसके बाद अक्षय ने बताया कि उनकी बेटे आरव भी उनकी लगभग सभी फिल्में देखते है और अपना रिव्यू उसपर देते हैं. अक्षय ने कहा कि मिशन मंगल देखने के बाद आरव ने कहा कि उन्हें ये फिल्म बेहद पसंद आई. जबकि हाउसफुल 4 देखने के बाद उन्हें ये बस ओके लगी थी.

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने अगले साल रिलीज होने जा रही अपनी फिल्मों के साथ सलमान और आमिर की टक्कर पर कहा कि पूरे साल में 52 हफ्ते होते हैं जिसमें 180 फिल्में रिलीज होती है. सालों से टक्कर की बातें होती रहती है ये फिल्मों के टक्कर की बात नहीं है बल्कि अब बात अब सिर्फ उन 6000 हजार स्क्रीन की होती है जिसपर फिल्में रिलीज होनी है.

Share Now

\