Akshay Kumar Donation: बाढ़ से जूझ रहे असम को अक्षय कुमार ने दान किये 1 करोड़ रूपए, सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने एक्टर को बताया राज्य का सच्चा दोस्त
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने असम में आई बाढ़ से राहत कार्य के लिए तथा पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रूपए का दान किया है. इस प्राकृतिक आपदा के चलते वहां काफी तबाही का मंजर है और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है.
Akshay Kumar Donates for Assam Floods: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने असम में आई बाढ़ से राहत कार्य के लिए तथा पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रूपए का दान किया है. इस प्राकृतिक आपदा के चलते वहां काफी तबाही का मंजर है और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है. वहां की मौजूदा स्थिति को मद्देनजर रखते हुए अक्षय कुमार ने ये दान दिया है.
अक्षय कुमार की इस दरयादिली के लिए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने उनका शुक्रियादा किया है. उन्होंने ट्विटर पर अक्षय कुमार को टैग करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और लिखा, "अक्षय कुमार जी असम बाढ़ राहत कोष में आपके 1 करोड़ के योगदान के लिए आपका धन्यवाद. असम का सच्चा दोस्त होने के नाते भगवान वैश्विक सस्तर पर आपकी प्रतिभा को बरकार रखे."
ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस की मदद को आगे आए अक्षय कुमार, 2 करोड़ रूपए दान देकर कही दिल जीत लेने वाली बात
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अक्षय ने जरुरत की घड़ी में आर्थिक सहायता पहुंचकर राज्यों की मदद की है. कोरोना की इस स्थिति में उन्होंने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में 25 करोड़ रूपए दान दिए थे.
इसी के साथ उन्होंने मुंबई पुलिस और मुंबई महानगरपालिका को भी आर्थिक और सहायता देकर उनकी मदद की थी. बात करें फिल्मों की तो अक्षय जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे. इसके अलावा वो अपनी फिल्म 'बेल बॉटम', 'अतरंगी रे' और 'लक्ष्मी बम' पर काम कर रहे हैं.