Akshay Kumar's Laxmmi Bomb to Release on Diwali: अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' इस दिन होगी रिलीज, यहां ऑनलाइन देख सकेंगे दर्शक

अक्षय कुमार ने आज अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बम' को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि उनकी इस फिल्म को भी ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी एप पर रिलीज जाएगा.

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Photo Credits: Twitter)

Akshay Kumar's Laxmmi Bomb to Release on Diwali:अक्षय कुमार ने आज अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बम' को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि उनकी इस फिल्म को भी ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को 9 नवंबर, 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी एप (Disney Plus Hotstar VIP) पर रिलीज जाएगा. दर्शकों को बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार था जिसके बाद आज अक्षय ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए इसका एक नया टीजर भी शेयर किया है.

अक्षय ने ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर घोषणा करते हुए लिखा, "इस दिवाली आपके घरों में लक्ष्मी के साथ एक धमाकेदार बम भी आएगा. आ रही है 'लक्ष्मी बम' 9 नवंबर को सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटसत्र वीआईपी एप पर. इस मैड राइड के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि ये दिवाली है लक्ष्मी बम वाली."

अक्षय की इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी शानदार है और ये आपको रोमांच से भर देगा. फिल्म में अक्षय ने एक समलैंगिक व्यक्ति का भी किरदार निभाया है. इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है जिसमें कियारा आडवाणी, तुषार कपूर, शरद केलकर और तरुण अरोड़ा लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar Son Aarav’s Birthday: अक्षय कुमार ने बेटे आरव के 18वें जन्मदिन पर पोस्ट की ये थ्रोबैक फोटो, कहा- तुम तो मुझसे भी लंबे और हैंडसम हो गए हो

अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' भी जल्द ही रिलीज की जाएगी. अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 53वां जन्मदिन मनाया. अपने फैंस स एमिले प्रेम और सम्मान के लिए उनका धन्यवाद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था.

Share Now

\