Akshay Kumar की फिल्म 'Prithiviraj' को लेकर भड़की करणी सेना ने दी चेतावनी, कहा- पद्मावत जैसा हाल करेंगे!
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर करणी सेना में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसे लेकर उन्होंने चेतवानी देते हुए ये तक कह दिया है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वें 'पद्मावत जैसा ही इस फिल्म का हाल करेंगे.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithiviraj) को लेकर करणी सेना (Karni Sena) में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसे लेकर उन्होंने चेतवानी देते हुए ये तक कह दिया है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वें 'पद्मावत' (Padmaavat) जैसा ही इस फिल्म का हाल करेंगे. दरअसल, करणी सेना ने फिल्म 'पृथ्वीराज' के टाइटल चेंज की मांग की है.,
एक समाचार पत्र से बात करते हुए करणी सेना के यूथ विंग के अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठोड़ (Surjeet Singh Rathod) ने कहा, "वो फिल्म का टाइटल केवल पृथ्वीराज कैसे रख सकते हैं जब की ये फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है? हम चाहते हैं कि इसका टाइटल चेंज करके उनका पूरा नाम सम्मान के साथ रखा जाए."
आगे चेतावनी देते हुए सुरजीत ने कहा "अगर उन्होंने हमारी मांग स्वीकार नहीं की तो उन्हें भी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' जैसे ही हालातों का सामना करना पड़ेगा. फिल्म के मेकर्स को इसके लिए तैयार रहना पड़ेगा."
आपको याद दिला दें कि 2016 में जब फिल्म 'पद्मावत' के लिए राजस्थान में शूटिंग की जा रही थी जब करणी सेना ने सेट पर घुसकर वहां खूब तबाही मचाई. यहां उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ भी मारपीट की थी. उनका कहना था कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया गया है. इस बात को लेकर भंसाली ने अपनी सफाई पेश की थी बावजूद जिसके करणी सेना ने देशभर में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा था. इसके बाद फिल्म के टाइटल को 'पद्मावती' से बदल कर 'पद्मावत' किया गया था.
बता दें कि फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं.