अजय देवगन की 'टोटल धमाल' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, हॉलीवुड सेंसेशन क्रिस्टल इस फिल्म से करेंगी अपना बॉलीवुड डेब्यू

फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टोटल धमाल' जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आनेवाली है. इस फिल्म में अजय देवगन हॉलीवुड सेंसेसन के नाम से मशहूर एनिमल एक्ट्रेस 'क्रिस्टल' के साथ काम करते हुए नजर आएंगे.

अभिनेता अजय देवगन (Photo Credit- Instagram)

'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आनेवाली है. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) हॉलीवुड सेंसेशन के नाम से मशहूर एनिमल एक्ट्रेस 'क्रिस्टल' (Crystal) के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है, जिसमे एक्ट्रेस 'क्रिस्टल' अजय देवगन  के कंधे पर बैठी नजर आ रही हैं. अजय के साथ क्रिस्टल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

जी हां, क्रिस्टल एक मंकी है जो हॉलीवुड की ब्लॉकब्लस्टर फिल्म 'जॉर्ज ऑफ द जंगल' (George of the Jungle), 'द हैंगओवर पार्ट 2' (The Hangover Part II) और 'नाइट एट द म्यूजियम' (Night at the Museum) में नजर जा चुकीं हैं. सूत्रों के मुताबिक एनिमल एक्ट्रेस क्रिस्टल का फिल्म में अहम रोल होगा और वह दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देंगी.

फिल्म में इस एनिमल एक्ट्रेस के जुड़ने से लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है. 'टोटल धमाल' को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर (Anil kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), अरशद वारसी (Arshad Warsi), जावेद जाफरी (Javed Jaffrey), संजय मिश्रा (Sanjay Misra) और पितोबाश त्रिपाठी (Pitobash Tripathy) नजर आनेवाले हैं.

यह भी पढ़ें: जावेद जाफरी ने किया खुलासा, इसलिए टली 'टोटल धमाल' की रिलीज

लोगों का कहना है कि एनिमल एक्ट्रेस के आने से फिल्म में काफी मजा आनेवाला है.  'टोटल धमाल' में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी भी चर्चा में है क्योंकि इनकी केमिस्ट्री लंबे समय बाद फिर से सिल्वरस्क्रीन पर नजर आएगी. यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी.

Share Now

\