देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे Ajay Devgn, ट्वीट करके बताई ये अहम बात

अजय भी अपनी इस फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच 13 अगस्त की शाम अजय देवगन ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दी.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे Ajay Devgn, ट्वीट करके बताई ये अहम बात
राजनाथ सिंह से मिले अजय देवगन (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया आज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर एक लंबे समय से काफी बज्ज बना हुआ था. ऐसे में 15 अगस्त से पहले अजय देवगन ने अपने फैंस के लिए देशभक्ति से भरी इस फिल्म को रिलीज कर दिया है. ऐसे में उम्मीद है कि दर्शक एक बार फिर अजय देवगन की फिल्म पर अपना प्यार लुटाते दिखाई देंगे. तो वहीं अजय भी अपनी इस फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच 13 अगस्त की शाम अजय देवगन ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दी.

इन तस्वीरों में अजय देवगन और राजनाथ सिंह आपस में बातें करते नजर आ रहे हैं. राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की तस्वीरों को अजय ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा ‘माननीय रक्षा मंत्री से मिलकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने मेरी अपकमिंग फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया की कुछ क्लिप्स देखी. यह फिल्म 50 साल पहले पाकिस्तान द्वारा भुज एयर बेस में हुए हमले पर बेस्ड है. मैं इस कहानी को पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. जय हिंद.

तो वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अजय देवगन की इस मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अभिनेता से मुलाकात की. वह एक शानदार एक्टर हैं और एक अच्छे इंसान भी, उन्होंने 1971 की लड़ाई पर एक फिल्म बनाई है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और संजय दत्त भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे.


संबंधित खबरें

Azaad Review: 'आजाद' की इमोशनल जर्नी ने छुआ दिल, मगर निर्देशन और स्क्रीनप्ले ने किया निराश!

Bollywood Movies Releasing January 2025: 'इमरजेंसी' से लेकर 'देवा' तक, जनवरी 2025 में रिलीज़ होने वाली बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की पूरी सूची

WCL 2025 Full schedule: 18 जुलाई से वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 का आगाज, इस दिन भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों का महामुकाबला, यहां देखें पूरी  शेड्यूल

Azaad Release Date: अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म 'आजाद' की रिलीज का किया ऐलान, अगले साल इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Poster).

\