Air India Express Plane Crash in Kozhikode: अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने भी विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति जाहिर किया दुख

इस भयानक दुर्घटना के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया.

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन (Photo Credit: Twitter)

दुबई (Dubai) से केरल (Kerla) आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान कोझिकोड हवाईअड्डे (Kozhikode Airport) पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 2 पायलट भी शामिल हैं. जबकि 127 लोगों का इलाज जारी है और बाकी लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इस भयानक दुर्घटना के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया और मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

अमिताभ बच्चन ने अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा ये भयानक त्रासदी है. एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो केरल में क्रैश हो गया. भारी बारिश के चलते प्लेन रनवे पर फिसल गया.  प्रार्थना.

शाहरुख खान ने लिखा कि मेरा दिल उन सभी लोगों के साथ है जो विमान में सवार थे. उन तमाम परिवारों के लिए गहरी संवेंदना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया.

हादसे के बाद राजनेताओं ने भी जाहिर किया दुख

वहीं इस घटना पर पीएम मोदी ने हादसे के बाद केरल के सीएम पिनाराई विजयन से फोन पर बात कर हादसे की जनकारी ली. जिसके बाद हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी आदि नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दुःख जताया हैं. वहीं इस हादसे पर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से भी शोक जताया गया हैं. लेकिन इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से कहा गया कि हादसा भले हुआ है. लेकिन लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे लोगों को लाना एयर इंडिया एक्सप्रेस बंद नहीं करेगा.

Share Now

\