माउंट मेरी चर्च के बाहर स्पॉट हुई Malaika Arora, हाथ जोड़कर प्रार्थना करती आई नजर

मलाइका को पैप्स ने बांद्रा के माउंट मेरी चर्च के पास स्पॉट किया. इस दौरान वो चर्च के सामने मदर मेरी के सामने प्रे करती दिखाई दी. मलाइका का ये रूप पहले कभी नहीं देखा गया था.

मलाइका अरोड़ा (Image Credit: Yogen Shah)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने लुक से फैंस को आए दिन इम्प्रेस करती रहती हैं. तो वहीं फैंस भी मलाइका के हर अंदाज को बेहद पसंद करते हैं. यही कारण है कि पैपराजी मलाइका की हर झलक पाने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं. ऐसे में अब एक बार पैपराजी ने मलाइका को मुंबई (Mumbai) की सड़कों पर वॉक करते हुए स्पॉट किया. लेकिन इस बार मलाइका का जो अंदाज नजर आया वो पहले कभी नहीं दिखाई दिया था. दरअसल मलाइका को पैप्स ने बांद्रा के माउंट मेरी चर्च के पास स्पॉट किया. इस दौरान वो चर्च के सामने मदर मेरी के सामने प्रे करती दिखाई दी. मलाइका का ये रूप पहले कभी नहीं देखा गया था.

इस दौरान मलाइका अपने जिम लुक में नजर आई. शॉर्ट और टी शर्ट में मलाइका की फिटनेस देखते ही बन रही थी. आप भी देखिए उनकी ये तस्वीरें. यह भी पढ़े: Malaika Arora Hot Photos: 47 साल की उम्र में भी कायम है मलाइका अरोड़ा का जादू, जिम के बाहर एक्ट्रेस ने दिखाया अपना Sexy Look

मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. अर्जुन कपूर के साथ उनकी बॉन्डिंग फैंस काफी पसंद करने लगे हैं. एक दौर था जब मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते के लिए ताना मारा जाता था. उनकी बड़ी उम्र के कारण लोग निशाना साधते थे. लेकिन सोशल मीडिया पर अब ऐसी भद्दे कमेंट्स कम हो चले है और दोनों की जोड़ी पसंद की जाने लगी है.

 

 

Share Now

\