Adipurush: 'आदिपुरुष' फिल्म के दृश्यों को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई आपत्ति, लिखेंगे फिल्म के डायरेक्टर को पत्र
प्रभास और नरोत्तम मिश्रा (Photo Credits: Instagram)

भोपाल, 4 अक्टूबर: फिल्म अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म आदिपुरुष विवादों में घिर गई है, क्योंकि इस फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य होने की बात सामने आई है. इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को पत्र लिखकर दृश्य हटाने को कहेंगे. यह भी पढ़ें: Sajid Khan ने नॉमिनेशन को लेकर Shalin Bhanot से किया सवाल, शालीन भी झल्लाएं

राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए इस फिल्म के दृश्य पर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है फिल्म आदिपुरुष में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं. इसमें हनुमान जी के जो अंग वस्त्र दिखाए गए हैं वे चमड़े के हैं. जबकि उनके अंग वस्त्र क्या है यह सर्वविदित है. यह दृश्य लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले हैं.

गृह मंत्री ने आगे कहा, इस पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत को पत्र लिख रहा हूं. इसके बाद भी आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते हैं, तो कानूनी पक्ष पर विचार किया जाएगा.