92.7 Big FM पर स्वरा भास्कर ने करीना कपूर को लेकर दिया बयान, कहा- कामकाजी महिलाओं के लिए प्रेरणा

अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का कहना है कि 'वीरे दी वेडिंग' (Veere Di Wedding) की उनकी सह कलाकार सभी कामकाजी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं.

करीना कपूर और स्वरा भास्कर (Photo Credit-Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का कहना है कि 'वीरे दी वेडिंग' (Veere Di Wedding) की उनकी सह कलाकार सभी कामकाजी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं. स्वरा 92.7 बिग एफएम (Big FM) के शो 'बिग एमजे ऑफ द विक' (Big Amez Of the Week) में रेडियो जॉकी बनीं. उन्होंने बिग एमजे दिलीप (Dilip) के साथ बातचीत करते हुए करीना और अन्य मुद्दों पर बात की.

स्वरा ने कहा, "वह (करीना) सभी कामकाजी लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने साबित किया है कि निजी जीवन का आनंद लेते हुए एक सफल करियर हो सकता है. जिस तरह से उन्होंने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को संभाला है, वह बेहतरीन है." यह पूछे जाने पर कि वह किसकी बायोग्राफी पर काम करना चाहेंगी?

यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दिया करारा जवाब, कहा – आप रेप पीड़ित महिलाओं की…

इस पर स्वरा ने कहा, "अगर कभी मधुबाला जी पर बायोपिक बनती है तो मैं इसका हिस्सा बनना चाहूंगी. अगर किसी ऐतिहासिक किरदार पर बायोग्राफी बनती है तो मैं इंदिरा गांधी (Indhira Gandhi) का किरदार निभाना चाहूंगी."

Share Now

\