एक्ट्रेस Shagufta Ali ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर Sonu Sood से मांगी मदद, नहीं मिला कोई जवाब!

वेटेरन एक्ट्रेस शगुफ्ता अली इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. आर्थिक तंगी से परेशान होने के चलते शगुफ्ता अपनी पर्सनल लाइफ में कई संघर्षों से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने मीडिया को बताया कि उन्हें मेडिकल सुविधाओं को पाने के लिए पैसों की जरुरत है और इसके चलते वो बेहद परेशान हैं.

एक्ट्रेस शगुफ्ता अली और सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

वेटेरन एक्ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. आर्थिक तंगी से परेशान होने के चलते शगुफ्ता अपनी पर्सनल लाइफ में कई संघर्षों से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने मीडिया को बताया कि उन्हें मेडिकल सुविधाओं को पाने के लिए पैसों की जरुरत है और इसके चलते वो बेहद परेशान हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें कभी ऐसे दिन से गुजरना पड़ेगा.

शगुफ्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ साल पहले उन्हें पता चला कि वो ब्रैस्ट कैंसर (Breast Cancer) के तीसरे स्टेज पर हैं जिसके बाद उनका इलाज कराया गया और वो रिकवर कर रही थी. शूटिंग सेट पर उन्हें कई एक्सिडेंट से भी गुजरना पड़ा और उनका ऑपरेशन भी हुआ. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कुछ ही वर्षों पहले डायबिटीज होने के चलते उनकी सेहत और बिगड़ गई.

शगुफ्ता ने कहा कि इसके लिए उन्होंने कई जगह मदद की गुहार लगाईं लेकिन उनकी बात न बन सकती. एक्ट्रेस ने सोनू सूद (Sonu Sood) से भी मदद मांगी लेकिन वहां भी उनकी बात नहीं बनी. वो सोनू से संपर्क नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (सिनटा) ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया लेकिन उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया क्योंकि वो बहुत कम पैसों की सहायता कर पा रहे थे और वो ये बात जानती थी.

ये भी पढ़ें: Sonu Sood ने नेल्लौर में लगाया ऑक्सीजन प्लांट, लोगों ने मसीहा को किया सलाम (Video)

इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, "मेरे पैरों में दर्द है और वो सुन्न हो गया है. मेरा सुगर लेवल भी बढ़ गया है और इसने मेरी आंखों को भी नुकसान पहुंचाया है. इसके लिए मुझे जल्द मेडिकल सुविधा की जरुरत है."

Share Now

\