एक्ट्रेस पायल रोहतगी को बूंदी की स्थानीय अदालत ने सुनाई सजा, 8 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का दिया आदेश
एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. वहीं इस बार एक्ट्रेस ने कांग्रेस परिवार को अपना निशाना बनाया, एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू के खिलाफ एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर शेयर कर दिया, जिसके कारण उनको अदालत ने 24 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. वहीं इस बार एक्ट्रेस ने कांग्रेस (Congress) परिवार को अपना निशाना बनाया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और उनके पिता मोतीलाल नेहरू (Motilal Nehru) के खिलाफ एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर शेयर कर दिया, जिसके कारण उनको अदालत ने 24 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल पायल राजस्थान पुलिस के हिरासत में है. बता दें कि उनकी जमानत याचिका को बूंदी की एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दिया जिसके बाद अब वह 24 दिसंबर तक जेल में रहेंगी.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के बाद उनके पहलवान पति संग्राम सिंह ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय से मदद मांगी थी. बहराल अब तक उनको इस मामले में कोई मदद नहीं मिली है. वहीं राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता ने भी पायल पर हुई इस कार्यवाही की निंदा की है. लेकिन अब पायल के पति ने सोशल मीडिया पर पीएम से गुहार लगाईं है.
बताते चले कि हिरासत में लिए जाने से पहले ही पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से माफी मांगी थी और उन्होंने इस बात का दावा भी किया की उनको यह सारी जानकारी गूगल से मिली. हालांकि पायल को हिरासत में लिए जाने के बाद कोएना मित्रा और रीमा कागती जैसे सेलेब्स ने भी इस कार्यवाही की निंदा की.